अज्ञात वाहन के धक्के से अज्ञात व्यक्ति की मौत

औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर सिपहां के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी

By SUJIT KUMAR | July 17, 2025 5:46 PM

दाउदनगर. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर सिपहां के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. संवाद भेजे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पायी थी. घटना बुधवार की देर रात की है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात वाहन द्वारा पैदल जा रहे एक व्यक्ति को धक्का मार दिया गया है, जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. शव को शीतल घर में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है. अगर इस अवधि में भी मृतक की पहचान नहीं हो पाती है तो पुलिस द्वारा नियमानुसार मृतक का अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा. पुलिस मृतक की पहचान कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मीडिया के माध्यम तथा अन्य स्रोतों से पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है