रिसियप के गम्हारी में तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत

थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि अपराह्न तकरीबन नौ बजे पुलिस को फोन से सूचना मिली कि उक्त तालाब में एक वृद्ध पुरुष का शव दिख रहा है

By SUJIT KUMAR | July 9, 2025 6:20 PM

कुटुंबा.

रिसियप थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप तालाब में डूबने से 79 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह की है. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी मुनारिक पासवान के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि अपराह्न तकरीबन नौ बजे पुलिस को फोन से सूचना मिली कि उक्त तालाब में एक वृद्ध पुरुष का शव दिख रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से तालाब से शव को बाहर निकाल कर अपने कब्जे में कर लिया. ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त व्यक्ति प्रतिदिन तालाब में पैर धोकर वहां के मंदिर में सूर्य भगवान के समक्ष सिर झुका कर नमस्कार करने जाता था. घटना के दिन तालाब के निकट पैर धोने जाने के क्रम में वृद्ध का पांव फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी के अंदर चला गया. आसपास के लोगो ने उसे तालाब से बाहर निकालने का भरपूर प्रयास भी किया पर संसाधन के अभाव उन्हें सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि शव के शिनाख्त होने पर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. इसके पश्चात आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को सदर अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. इसके पश्चात अंतिम संस्कार के लिए शव को उसके परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया. मामले में यूडी केस अंकित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है