बिजली के करेंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

प्रखंड के गोरडीहां पंचायत के नोनार गांव में बिजली करेंट की चपेट में आकर 62 वर्षीय वीर भगत यादव की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर की है

By SUJIT KUMAR | June 17, 2025 6:56 PM

दाउदनगर. प्रखंड के गोरडीहां पंचायत के नोनार गांव में बिजली करेंट की चपेट में आकर 62 वर्षीय वीर भगत यादव की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर की है. हालांकि, घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी. गोरडीहां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान किया और ढांढ़स बंधाया. वीर भगत यादव कृषि कार्य से बधार की ओर गये थे. इसी दौरान वे बिजली तार की चपेट में आ गये और गिर गये. काफी देर तक पड़े रहे. जब परिजनों को सूचना मिली तो उन्हें उठाकर लाया गया, तब तक उनका निधन हो चुका था. परिजनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. मुखिया प्रतिनिधि ने वीर भगत यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे सामाजिक व्यक्ति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है