विद्यालय के नौ से 14 वर्ष की लड़कियां को लगेंगे एचपीवी वैक्सीन

संक्रमण के बचाव के लिए की जा रही पहल

By SUDHIR KUMAR SINGH | April 11, 2025 5:35 PM

औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय की सभी नौ से 14 वर्ष की लड़कियों को एसपीवी के संक्रमण के बचाव के लिए वैक्सीन लगाये जायेंगे. इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने किशोरी बच्चियों के साथ हेडमास्टर उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक सेशन किया. डॉक्टर ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की विभीषिका से महिलाओं को बचाना है. इसलिए सरकार ने नौ से चौदह साल के आयुवर्ग की बच्चियों को एचपीवी के संक्रमण को समाप्त करने के लिए वैक्सीनेशन करेगी. वैक्सीनेशन के दिन बच्चियों को खाना खाकर आना होगा और सहज होकर वैक्सीन ले लेना होगा. यह सही उम्र होगी जब बच्चियां अपने वयस्कता के पूर्व ही उस डरावने वायरस से इम्युनिटी हासिल कर लेंगी. हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि वैक्सीनेट होने के पूर्व बच्चियों को अपने माता-पिता से सहमति पत्र लाकर वर्ग शिक्षकों को देना होगा. हेडमास्टर ने कहा कि इस महंगे वैक्सीन को सरकार निःशुल्क उपलब्ध करवा रही है, ताकि सर्वाइकल कैंसर जैसी भयावह बीमारियों से महिलाओं को बचाया जा सके. इस जागरूकता सेशन के समय स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है