एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में अहियापुर बना विजेता
दाउदनगर प्रखंड के सिंदुआर खेल मैदान में एसपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया
हसपुरा. दाउदनगर प्रखंड के सिंदुआर खेल मैदान में एसपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया. जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया. शहर की तरह सुदूरवर्ती गांव में भी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच कराया जाना गांव के युवाओं की अच्छी पहल है. इससे खेल के प्रति युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में खिलाड़ियों से परिचय पाराडाइज कोचिंग शिक्षण संस्थान के संचालक सुधीर कुमार, अभय कुमार, श्रीकांत कुमार ने किया. खिलाड़ियों से परिचय के उपरांत उन्होंने कहा कि सुदूर गांव में भी क्रिकेट मैच जोर पकड़ता जा रहा है. इससे युवाओं में छिपी प्रतिभा देखने को मिल रही है. टूर्नामेंट मैच में 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें फाइनल अहियापुर टीम बनाम आजाद बिगहा टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अहियापुर की टीम ने निर्धारित ओवर में 81 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी आजाद बिगहा की टीम ने मात्र 76 रन बना सकी, इस तरह अहियापुर की टीम पांच रन से मैच जीत कर कप पर कब्जा जमा लिया. बेहतर खेलने के लिए मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुजीत कुमार उर्फ पांडेय को दिया गया. अंपायर की भूमिका अभय कुमार व अमिकेश कुमार ने निभायी. स्कोरिंग अमित कुमार, अंबुज कुमार, रंजन कुमार ने किया, जबकि कमेंट्री श्रीकांत, अरविंद, विकास ने बारी-बारी से खेलप्रेमियों को सुनाया. अहियापुर क्रिकेट टीम में विकास कुमार, रोहित कुमार, मनीष कुमार ,अभिनंदन कुमार, प्रकाश कुमार, बंटी कुमार, मंजीत कुमार, अंकित कुमार, रंजन कुमार ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. नाइट टूर्नामेंट मैच के सफल आयोजन पर रंजन कुमार, निपु कुमार, रजनीकांत कुमार, सूरज कुमार ने आगुंतकों, खिलाड़ियों सहित खेल प्रेमियों के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
