संतों व महापुरुषों के चरित्र को अपनाएं, तभी होगा देश व राज्य का विकास : मंत्री
भेड़िया बिगहा में आयोजित यज्ञ में शामिल हुए सूचना एवं प्राद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू व पूर्व सांसद महाबली सिंह
भेड़िया बिगहा में आयोजित यज्ञ में शामिल हुए सूचना एवं प्राैद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू व पूर्व सांसद महाबली सिंह दाउदनगर. भेड़िया बिगहा में आयोजित यज्ञ में बिहार के सूचना एवं प्राद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू व पूर्व सांसद महाबली सिंह शामिल हुए. यहां मंत्री ने कहा कि संत और सनातन हमारी परंपरा रही है, हमारी संस्कृति शांति प्रेम भाईचारा की रही है. संतों के आदर्श उनके चरित्र को अपनाने की जरूरत है, तभी विकास संभव है. उन्होंने कहा कि यज्ञ से समाज में प्रेम भाईचारा शांति स्थापित होता है. ईश्वर जन्म नहीं लेते हैं, उनका अवतार होता है. आप बहन-बेटी को पढ़ाएं, शिक्षित बनाएं ताकत मिलेगी. भ्रष्टाचारी के रूप में आज भी महिषासुर समाज में विराजमान है. कुरुतियां ही महिषासुर है, उसका विनाश दुर्गा रुपी शिक्षित बेटियां करेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारत को विकसित बनाना चाहते हैं, लेकिन गांव, पंचायत विकसित होगा, तभी देश का विकास संभव है. बेटे-बेटी को शिक्षित बनायें, तभी विकास होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पुस्तकालय बनाने की योजना है. औरंगाबाद जिले में छात्रावास का शिलान्यास किया जाना है. इससे सभी नौजवान शिक्षित बनेंगे. शिक्षित बिहार विकसित बिहार बनाना है. पूर्व सांसद महाबली सिंह ने भी ऐसे आयोजन के लिए ग्रामीणो व आयोजकों को धन्यवाद दिया. इससे पहले मंत्री ने बाबू अमौना में उच्च विद्यालय का शिलान्यास किया. उन्होंने रघु बिगहा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा लोगों से मिलकर समस्याओं से अवगत हुए. वे अकोढा गांव भी गये तथा वहां आयोजित यज्ञ में शामिल हुए. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष गोह विनय पटेल, सुबोध कुमार, आशुतोष पटेल, डॉ विपिन कुमार, सिंटू पटेल, सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
रघु बिगहा में हुआ स्वागत
प्रखंड के संसा पंचायत ग्राम रघुबिगहा स्थित बुद्धि विकास पुस्तकालय में मंत्री कृष्ण कुमार मंटु का सतीश पटेल बिट्टू के नेतृत्व में ग्रामीणों माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. मंत्री द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक पर मल्यार्पण किया गया. मौके पर पूर्व सांसद महाबली सिंह भी उपस्थित थे. मंत्री ने कहा कि बिहार के प्रत्येक गांव को विद्यालय-पुस्तकालय से जोड़ना लक्ष्य है और इसी लक्ष्य के साथ बिहार सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक-एक ई-लाईब्रेरी खोलकर शुरुआत करने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर ग्रामीण दिलकेश्वर सिंह, विधानंद सिंह, सरयू सिंह, जितेंद्र सिंह, सकलदेव सिंह, अजय सिंह, धनंजय सिंह, जगविजय कुमार, जनेश्वर सिंह, अनिल सिंह, अरुण कुमार, मनीष पटेल, रजनीश पटेल, पवन पटेल, कंजन पटेल, मनोज पटेल एवं अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
