वादों के निबटारे में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों से संबंधित समीक्षा बैठक हुई
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों से संबंधित समीक्षा बैठक हुई औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला अंतर्गत लंबित नीलाम पत्र वादों के निबटारा, ऋण वसूली, बकायेदारों पर कार्रवाई तथा विभागीय समन्वय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य जिले में लंबित पड़े नीलाम पत्र वादों की स्थिति की समीक्षा करना, निबटारे की प्रक्रिया को तेज़ करना व समन्वयात्मक दृष्टिकोण से ऋण वसूली में प्रशासनिक मजबूती लाना था. डीएम ने बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी अपने स्तर पर लंबित मामलों की अद्यतन समीक्षा कर नियमित रूप से सुनवाई करें ताकि समयबद्ध निबटारा सुनिश्चित हो सके. इसके अतिरिक्त, नीलाम पत्र वादों को रूटीन कार्य प्रणाली में शामिल करने का निर्देश दिया गया, ताकि इन मामलों में त्वरित प्रगति हो सके. रजिस्टर-09 एवं रजिस्टर-10 में प्रविष्ट सभी अभिलेखों को अद्यतन करते हुए प्राप्त आवेदनों से मिलान करना सुनिश्चित किया जाये. डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिला अंतर्गत बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाये. संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए नोटिस तामिला, वारंट निर्गमन, आपत्ति निवारण, जब्ती/नीलामी की कार्रवाई आदि को गति देने को कहा गया. इसके साथ ही प्रत्येक मामले की दैनिक आधार पर मॉनीटरिंग करने और प्रगति रिपोर्ट सप्ताह में एक बार नीलाम पत्र शाखा को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि जिन अधिकारियों द्वारा नीलाम पत्र वादों के निबटारा में शिथिलता या उदासीनता पायी जायेगी, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कार्य निष्पादन के आधार पर व्यक्तिगत उत्तरदायित्व तय किया जायेगा. बैठक में उपस्थित विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वे नीलाम पत्रों की प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करें, मामलों की अद्यतन जानकारी समय-समय पर प्रशासन को साझा करें और ऋण वसूली को लेकर ठोस दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध कराएं. बैठक में प्रभारी अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, नीलाम पत्र शाखा प्रभारी पदाधिकारी रितेश कुमार यादव, डीआरडीए निदेशक अनुपम कुमार, वरीय उप समाहर्ता बेबी प्रिया, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, श्रम अधीक्षक, जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि सहित अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
