दो बाइकों की टक्कर के बाद कंटेनर की चपेट में आने से युवक की मौत

संडा बाजार के समीप एनएच 139 पर हुई घटना

By SUJIT KUMAR | July 27, 2025 7:54 PM

संडा बाजार के समीप एनएच 139 पर हुई घटना

प्रतिनिधि, अंबा.

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने के बाद कंटेनर की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार के समीप एनएच 139 पथ पर घटी है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी शिव पांडेय के रूप में की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिव अपने गांव से बाइक पर सवार होकर संडा बाजार की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित बाइक से उसकी बाइक टकरा गयी. शिव बाइक समेत सड़क पर जा गिर गया तथा रफ्तार से गुजर रहे एक कंटेनर के नीचे आ गया. कंटेनर की चपेट में आने से शिव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. फिर, परिजन इलाज के लिए पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाने लगे, परंतु औरंगाबाद से थोड़ी दूर निकलने के बाद ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का सायाप्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के दो मासूम बच्चे हैं. मृतक शिव के पिता गया पांडेय शिक्षक थे. उनकी कोई अपनी संतान नहीं थी. शिव को उन्होंने गोद लेकर पालन-पोषण किया था. तकरीबन 10 वर्ष पहले गया पांडेय की हत्या कर दी गयी थी. वर्तमान में वह छोटे-छोटे बच्चों के साथ बनारस में रहता था तथा उसकी मां डिहरी गांव में रहती थी. युवक की मौत के बाद अब घर का देखनहार कोई नहीं है. बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. जानकारी के अनुसार, युवक वाराणसी में ही रहकर भोजपुरी जगत के लिए काम कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था. घटना के बाद परिजन रोते-रोते बेहाल हैं तथा पूरे गांव में मातम छाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है