आहर में नहा रहे युवक की डूबने से मौत
देव के तेतरिया में परिजनों के चीत्कार से गूंजा इलाका
देव के तेतरिया में परिजनों के चीत्कार से गूंजा इलाका
प्रतिनिधि, देव.
देव थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव स्थित आहर में नहाने के दौरान 30 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह की है. मृतक की पहचान तेतरिया गांव निवासी कृष्णा शर्मा के पुत्र गिरिजेश शर्मा के रूप में की गयी है. घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि गिरिजेश घर से नहाने गया था. आहार में किसी तरह उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया. इधर, जानकारी मिली कि घटना के बाद उस जगह पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. कुछ लोगों ने घटना की जानकारी देव थाना एवं अंचलाधिकारी को दी. सूचना पर देव थाना के एएसआइ शाहिद इकबाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आहर से शव निकलवा कर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बड़ी बात यह है कि गिरिजेश की मौत के बाद उसकी पत्नी फूलवती देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पत्नी चिल्लाते हुए एक ही बात कह रही थी कि दो बेटियों की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. पता चला कि युवक कारपेंटर का काम करता था. गांव वालों की मानें, तो घटना 12 बजे के करीब घटी है. शव की काफी खोजबीन की गयी थी. लगभग साढ़े तीन घंटे बाद पसिया भंडारी के रहने वाले राकेश शिकारी व गांव वालों के प्रयास से शव पानी से निकाला गया.क्या कहते हैं अफसर
थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. सीओ दीपक कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार आश्रित को सहायता दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
