स्कूल जा रही छात्रा हाइवा की चपेट में आने से जख्मी, रेफर

आसपास के लोगों ने तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस को फोन से घटना के बारे में बताया गया

By SUJIT KUMAR | July 15, 2025 6:49 PM

कुटुंबा.

कुटुंबा थाना क्षेत्र के छक्कनबाग गांव निवासी मो गफ्फार अंसारी की 17 वर्षीया पुत्री कामनात फातमा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह तकरीबन नौ बजे उक्त गांव के समीप अंबा-हरिहरगंज एनएच 139 पथ पर हुई है. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह साइकिल से स्कूल जा रही थी. इसी क्रम में दक्षिण दिशा की ओर से आ रहे हाइवा की चपेट में वह आ गयी. संयोग सही रहा कि इस घटना में छात्रा गिर कर सड़क से किनारे चली गयी. आसपास के लोगों ने तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस को फोन से घटना के बारे में बताया गया. पुलिस के सहयोग से उसे उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भर्ती कराया गया. इधर, घटना के बाद हाइवा चालक वाहन की रफ्तार तेज कर वहां से फरार हो गया. रेफरल अस्पताल कुटुंबा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल किशोर सिंह ने बताया कि बालिका के दायां हाथ पूरी तरह से डैमेज कर गया है. ऐसे में उपलब्ध संसाधन के अनुरूप फर्स्ट टिटमेंट बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया गया. इधर, कुटुंबा के अपर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित मुझे मौखिक या लिखित जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है