ट्रक लूट के मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त लखीसराय से गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त मनीष कुमार लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के शर्मा गांव का निवासी है
दाउदनगर. लगभग नौ वर्ष पहले हुए ट्रक लूट की घटना के एक अप्राथमिकी अभियुक्त को दाउदनगर थाने की पुलिस ने लखीसराय से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त मनीष कुमार लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के शर्मा गांव का निवासी है. एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया के पास वर्ष 2016 में ट्रक लूट की घटना हुई थी. उक्त सूचना के आलोक में आवेदन पर इस संदर्भ में दाउदनगर थाना कांड संख्या 26/16 दर्ज किया गया था. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन पहले किया गया था. इस विशेष टीम को कांड के उद्भेदन व अभियुक्त की गिरफ्तारी की जिम्मेवारी दी गयी थी. यह कांड नौ अप्राथमिकी अभियुक्तों एवं अज्ञात के विरुद्ध सत्य पाया गया था. उक्त कांड के तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले ही की गयी थी तथा एक अभियुक्त ने पुलिस दबिश में आकर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. शेष बचे पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. तकनीकी विश्लेषण, आसूचना संकलन एवं एसपी के निर्देशन में गठित विशेष टीम के लगातार प्रयास से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार अपने घर आया हुआ है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. शेष बचे चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का सात कांडों का आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ लखीसराय थाना कांड संख्या 395/12, 390/13, 409/13, 415/17, तेतरहाट थाना कांड संख्या 68/21, 86/21 व 32/24 दर्ज है. छापेमारी टीम में दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर परमानंद कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
