नगर पर्षद क्षेत्र में आशा चयन को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ हुई बैठक
एक जुलाई से पांच जुलाई तक आयोजित होंगी आमसभाएं, जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील
एक जुलाई से पांच जुलाई तक आयोजित होंगी आमसभाएं, जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील दाउदनगर. नगर पर्षद क्षेत्र में आशा के चयन को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यतींद्र कुमार ने की. उन्होंने बताया कि दाउदनगर शहर में 15 आशा का चयन किया जाना है, जिसके लिए वार्ड स्तर पर आमसभा आयोजित की जानी है. डॉ कुमार ने बताया कि पहले इओ से समन्वय स्थापित कर आमसभा की तिथि और स्थान निर्धारित की गयी थी, लेकिन पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण आम लोगों की भागीदारी नहीं हो सकी और कोरम पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के लिए वे पूरी तरह से वार्ड पार्षदों और आंगनबाड़ी सेविकाओं पर निर्भर है. आमसभा की अध्यक्षता संबंधित वार्ड पार्षद द्वारा ही की जानी है. बैठक में बीसीएम अमृता कुमारी ने बताया कि दाउदनगर नगर पर्षद क्षेत्र में 27 वार्ड हैं, लेकिन केवल 15 आशा का चयन किया जाना है़ ऐसे में कुछ वार्डों को आपस में टैग कर एक-एक आशा का चयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नियमानुसार हर 1500 की जनसंख्या पर एक आशा चयनित की जानी चाहिए, लेकिन नगर पर्षद क्षेत्र में निर्धारित सीटों की संख्या केवल 15 है. उन्होंने बताया कि आमसभा में कुल जनसंख्या के न्यूनतम 10 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति आवश्यक है. सभी पार्षदों एवं उनके प्रतिनिधियों को आशा चयन की गाइडलाइन की प्रतिलिपि दी गयी और उनसे व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमसभा को सफल बनाने में सहयोग की अपील की गयी.
वार्ड पार्षदों ने जतायी आपत्ति, पुनर्विचार की मांग
बैठक में कई वार्ड पार्षदों ने 2022 की जातीय जनगणना का हवाला देते हुए कहा कि नगर पर्षद क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 65 हजार है, ऐसे में न्यूनतम 32 आशा की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इओ द्वारा बनायी गयी पूर्व सूची में दो से तीन वार्डों को टैग कर एक-एक आशा के चयन का प्रावधान था, जो अव्यवहारिक प्रतीत होता है. पार्षदों ने सुझाव दिया कि कम उपलब्ध सीटों के मद्देनजर चार हजार की आबादी पर दो से तीन वार्डों को टैग करते हुए एक-एक आशा का चयन किया जाये. इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि नये सिरे से वार्डवार सूची बनायी जा रही है और एक जुलाई से पांच जुलाई तक आमसभाओं का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए तिथि और स्थल का निर्धारण कर लिया गया है. बैठक में स्टैंडिंग कमेटी सदस्य परवीन कौसर, वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद, बसंत कुमार, राधारमण पुरी, संजय प्रसाद, राजू राम, एहसान अहमद, सोनी देवी, मोतीलाल, प्रतिनिधि प्रशांत कुमार तांती, कृष्णा केसरी, सियाराम सिंह, जहांगीर कुरैशी, बबलू कुमार, संतोष कुमार, सत्येंद्र कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार, किंग महेंद्र तथा सामाजिक कार्यकर्ता टुल्लू रावत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
