छात्रा पर मनचले ने किया फायर, बाल-बाल बची छात्रा, छापेमारी में लगी पुलिस

जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आयी और मनचले की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी

By SUJIT KUMAR | July 14, 2025 7:57 PM

रफीगंज.

रफीगंज शहर के नसरुल्ल गली के समीप एक छात्रा पर मनचले द्वारा फायरिंग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग से इंकार किया है. इस मामले में छात्रा द्वारा रफीगंज थाना में आवेदन दिया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आयी और मनचले की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. आवेदन में जिक्र किया गया है कि छात्रा स्कूल गाड़ी से नसरुल्ल मोड़ पर उतरकर उसी गली से होते हुए ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. मध्य बिहार बैंक के पास एक मनचला हाथ पकड़ लिया. जब वह शोरगुल करने लगी और लोग इकठ्ठा होने लगे तो मनचले ने फायरिंग की. इसके बाद दो और लड़कों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है