मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

सिलाड कला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट

By SUJIT KUMAR | June 3, 2025 4:26 PM

देव.

थाना क्षेत्र के सिलाड कला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. इस संबंध में पंकज नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. नवलेश कुमार यादव व रवींद्र कुमार यादव को आरोपित किया गया है. बताया गया है कि रविवार की रात वह घर में था. तभी दोनों आरोपित घर की छत से प्रवेश कर गये व गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इससे उसका सिर फूट गया. रात में ही सूचना पर 112 पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंची व मामले को शांत कराया. इसके बाद वह थाने पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी दी. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. वहीं, विपक्षी ने भी प्राथमिक दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ हैं. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है