सूर्य मंदिर के गर्भगृह में पुलिस व्यवस्था में करायी गयी पूजा

सावन मास के प्रथम रविवार को सूर्य देवता की पूजा का विशेष महत्व

By SUJIT KUMAR | July 13, 2025 5:44 PM

सावन मास के प्रथम रविवार को सूर्य देवता की पूजा का विशेष महत्व रविवार को सूर्य मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब प्रतिनिधि, देव. पौराणिक सूर्य मंदिर में सावन मास के प्रथम रविवार को भगवान सूर्य के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सूर्य मंदिर न्यास समिति के अनुसार हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. कतारबद्ध भक्तों को बारी-बारी से गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराकर पुलिस व्यवस्था के तहत पूजा करायी गयी. श्रद्धालुओं ने आस्था को प्रकट करते हुए भगवान सूर्य का दर्शन किया. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भगवान सूर्य के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी थी. न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की तकलीफ से बचाने के लिए न्यास समिति ने भी व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया. गर्मी से बचने के लिए हर संभव उपाय किये गये. श्रद्धालुओं की सेवा में न्याय समिति लगातार प्रयासरत है. इधर, औरंगाबाद के अलावे गया, रोहतास, अरवल, जहानाबाद एवं झारखंड के पलामू समेत अन्य जिलों से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. ज्ञात हो कि मंदिर में भगवान सूर्य तीन स्वरूपों में विराजमान हैं. ऐसी मान्यता है कि तीन स्वरूपी भगवान सूर्य के दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इधर, भीड़ के कारण देव की सड़कें जाम रहीं. पूजा का विशेष महत्व पुजारी राजेश पाठक, सुभाष पाठक, मृत्युंजय पाठक ने बताया कि सावन के महीने में रविवार को सूर्य देवता की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. सूर्य देव को सभी ग्रहों का अधिपति माना जाता है. इसीलिए, भगवान सूर्य और भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि सावन मास के रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा अर्चना करने से स्वास्थ्य, धन और समृद्धि में वृद्धि होती है. रविवार को यहां भक्तों की भीड़ रहती है. दूर से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं. सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य के दर्शन करने से हमें सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं और सभी बिगड़े कार्य बन जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है