शिवगंज से लौट रहे व्यवसायी व उसके दोस्त पर हमला, अस्पताल में भर्ती

शहर के फार्म के समीप असामाजिक तत्वों ने शिवगंज से आ रहे दो व्यवसायियों की बाइक रोंक कर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया

By SUJIT KUMAR | July 12, 2025 3:57 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के फार्म के समीप असामाजिक तत्वों ने शिवगंज से आ रहे दो व्यवसायियों की बाइक रोंक कर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट में दोनों व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मारपीट में जख्मी हुए लोगों में शहर के शाहपुर मुहल्ला निवासी आयुष कुमार और सौरभ कुमार शामिल है. पता चला कि सौरभ रिसोर्ट तथा अन्य कारोबार से जुड़ा है. शुक्रवार को वह अपने दोस्त आयुष के साथ किसी कार्य को लेकर शिवगंज बाजार गया था, जहां से शुक्रवार की देर रात घर लौटने के दौरान फार्म के समीप एक दुकान पर रुककर पानी पी रहा था. शराब के नशे में धुत कुछ लोग वहां पहुंचे तथा उसके साथ बदसलुकी करने लगे. बाइक सवार दोनों युवकों ने वहां से बचकर निकलना चाहा, लेकिन तभी आठ से दस की संख्या में लोग वहां पहुंचे और बाइक रुकवा कर मारपीट करना शुरू कर दिया. उक्त लोगों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद मौके से सभी लोग फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जख्मी युवक के परिजनों को दी तथा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टरों की देखरेख में दोनों का इलाज जारी है. इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली है. जख्मी युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले में अभी तक किसी ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद मामले में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जिसके आधार पर मारपीट करने वाले लोगों की पहचान की जायेगी. घटना के बाद शहर के अन्य व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है. कई व्यवसायियों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है