शादी के महज 28 दिन बाद ही नव विवाहिता ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

11 मई को मनसा की शादी सोनू कुमार के साथ हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार नव विवाहिता ने घर के एक रूम में अंदर से दरवाजा बंद कर घटना का अंजाम दिया

By SUJIT KUMAR | June 9, 2025 6:57 PM

अंबा. अंबा थाना क्षेत्र के ढूंढा गांव की एक नव विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार की देर की बतायी जा रही है. मृतका 18 वर्षीय मनसा कुमारी उक्त गांव निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र सोनू कुमार की पत्नी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 मई को मनसा की शादी सोनू कुमार के साथ हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार नव विवाहिता ने घर के एक रूम में अंदर से दरवाजा बंद कर घटना का अंजाम दिया. हालांकि, ससुराल वालों ने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया. ससुराल वालों ने बताया कि किसी तरह से जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो वह आत्महत्या कर ली थी. तब इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया किसूचना मिली कि एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है