चालक सिपाही भर्ती परीक्षा से अनुपस्थित रहे 2732 परीक्षार्थी
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 21 केंद्रों पर हुई परीक्षा
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 21 केंद्रों पर हुई परीक्षा औरंगाबाद शहर. जिले के 21 केंद्रों पर बुधवार को केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही चालक भर्ती परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक हुई. सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गयी. सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी. रोहतास, गया, पटना, अरवल समेत कई जिले के परीक्षार्थी शामिल हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. 2732 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गये. 12102 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था परंतु 9370 शामिल हुए. अधिकारी केंद्रों की जांच करते रहे. पेट्रोलिंग एवं उड़नदस्ता दल केंद्रों की निगरानी में जुटे दिखे. सिपाही भर्ती परीक्षा के कारण शहर में अचानक आबादी बढ़ गयी, जिससे सड़क पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. धर्मशाला चौक से रमेश चौक तक जाम में लोग फंसे रहे. जबकि, कर्मा मोड़ पर भी काफी देर तक जाम लगा रहा. परीक्षा समाप्त होने के बाद करीब दोपहर में पैदल चलना मुश्किल हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
