शराब पीकर हंगामा करने से रोकने पर शराबियों ने चाकू से गोद कर मार डाला

औरंगाबाद: जिले के ओबरा थाना अंतर्गत तेजपुरा गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे लोगों को मना करने पर शराबियों ने सुनील यादव को चाकू गोद कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थाना की पुलिस दलबल के साथ तेजपुरा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 9:05 AM

औरंगाबाद: जिले के ओबरा थाना अंतर्गत तेजपुरा गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे लोगों को मना करने पर शराबियों ने सुनील यादव को चाकू गोद कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थाना की पुलिस दलबल के साथ तेजपुरा गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना के पीछे का कारण क्या है? पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. साथ ही कहा कि मामले में जो भी लोग शामिल होंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार काफी तेजी से हो रहा है.

यह भी पढ़ें :लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस कंटेनर से टकरायी, 14 लोगों की मौत, दिल्ली से बिहार के मोतिहारी आ रही थी बस