दहेज में बुलेट नहीं मिली, तो पत्नी को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

मदनपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दहेजमुक्त बिहार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हैं. दहेज प्रथा को समाज से खत्म करने के उद्देश्य से 19 जनवरी को मानव शृंखला लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया,लेकिन फिर भी दहेज रूपी दानवों के दिमाग से दहेज निकलने का नाम नहीं ले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2020 8:35 AM

मदनपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दहेजमुक्त बिहार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हैं. दहेज प्रथा को समाज से खत्म करने के उद्देश्य से 19 जनवरी को मानव शृंखला लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया,लेकिन फिर भी दहेज रूपी दानवों के दिमाग से दहेज निकलने का नाम नहीं ले रहा है.

दहेज प्रताड़ना के एक मामले में एक पत्नी ने अपने पति आनंद कुमार सिंह के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है.मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव की है. थाने में लिखित आवेदन में वादी ने जिक्र किया है कि उसकी शादी 19 अप्रैल 2018 को बारा निवासी रामाश्रय सिंह के पुत्र आनंद कुमार के साथ हुई थी.
शादी में उपहार स्वरूप तीन लाख रुपया नकद और तीन लाख रुपये का सामान उसके परिजनों द्वारा दिया गया था,लेकिन इसके बाद भी पति आनंद कुमार सिंह,ससुर रामाश्रय सिंह और सास सविता देवी द्वारा बुलेट बाइक और दो भर के सोने का चेन मांगा जाने लगा. इस पर वादी ने कहा कि उसके पिता नहीं हैं. मां विधवा है इसलिए उक्त समान देने में असमर्थ है. इस पर पति, सास और ससुर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इसकी सूचना पत्नी ने मायके वालों को दी.
सूचना पाकर पीड़िता के भाई शिवम प्रकाश 18 जनवरी को अपनी बहन के घर आया और सभी को समझाने का प्रयास किया,लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 19 जनवरी को उसके पति ने जान मारने के नियत से उसपर मिट्टी तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया.
जब पीड़िता के भाई बीच बचाव करने गया तो उसके पति,सास और ससुर मिलकर उसके साथ मारपीट किये,जिसमे उसके भाई के हाथ में गंभीर चोट लगी और हाथ फ्रैक्चर हो गया है. मामला जो हो पुलिस छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version