बकाया वेतन भुगतान को ले मजदूरों ने कार्य बंद कर जताया विरोध

नवीनगर : नवीनगर स्थित बिजली घर परियोजना में निर्माण करा रही कंपनी एरा इंफ्रा के मजदूरों ने सोमवार को बकाया वेतन भुगतान को ले कार्य बंद कर दिया. मजदूरों ने एनटीपीसी गेट नंबर एक को जाम कर दिया और मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. घंटों बाद बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएम जेना, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 18, 2019 8:10 AM

नवीनगर : नवीनगर स्थित बिजली घर परियोजना में निर्माण करा रही कंपनी एरा इंफ्रा के मजदूरों ने सोमवार को बकाया वेतन भुगतान को ले कार्य बंद कर दिया. मजदूरों ने एनटीपीसी गेट नंबर एक को जाम कर दिया और मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की.

घंटों बाद बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएम जेना, एजीएम एचआर सिमरन सिन्हा, डीजीएम एचआर राजेश बप्पाई, मैनेजर कृष्णा कुमार, सिविल कंस्ट्रक्सन डिपार्टमेंट के एजीएम एके श्रीवास्तव, डीजीएम विकास कुमार, सीनियर मैनेजर अमित रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ ओम राजपूत, सीओ राकेश कुमार, सीआई सुभाष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और मजदूरों से बात की. मजदूरों की शिकायत सुनने के बाद 8 जुलाई तक बकाया वेतन भुगतान करने पर सहमति बनी. इसके बाद मामला शांत हुआ और मजदूरों ने काम पर वापस लौटने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version