बिहार : औरंगाबाद के मदनपुर में नक्सलियों द्वारा लगाये गये 52 आईडी बरामद

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर थाना के सहीयारी जंगल से नक्सलियों द्वारा लगायेगये 52 आईएडी बम को सीआरपीएफ की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जब्त किया है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान नक्सलियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 5:30 PM

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर थाना के सहीयारी जंगल से नक्सलियों द्वारा लगायेगये 52 आईएडी बम को सीआरपीएफ की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जब्त किया है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर के दक्षिणी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.

इसी दौरान पता चला कि पहाड़ की ओर जाने वाली सड़क एवं रास्ते में दो-दो किलो का शक्तिशाली बम लगाया गया है. सूचना के आधार पर जब जांच किया गया तो 52 आईडी को बरामद किया गया. एएसपी अभियान ने बताया कि पुलिस बम डिफ्यूज करने की कार्रवाई कर रही है. वही नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया गया है.