जेवर व्यवसायी हत्याकांड में टीपीसी का पूर्व सदस्य गिरफ्तार, देसी रिवॉल्वर, दो जिंदा कारतूस बरामद

औरंगाबाद : जेवर व्यवसायी हत्याकांड मामले में मदनपुर थाने की पुलिस ने टीपीसी के पूर्व सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टीपीसी का पूर्व सदस्य गोविंद कुमार योगी उर्फ स्वामी जी गया जिले के आमस थाना अंतर्गत महामायापुर गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने इसके पास से एक देसी रिवॉल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 7:57 PM

औरंगाबाद : जेवर व्यवसायी हत्याकांड मामले में मदनपुर थाने की पुलिस ने टीपीसी के पूर्व सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टीपीसी का पूर्व सदस्य गोविंद कुमार योगी उर्फ स्वामी जी गया जिले के आमस थाना अंतर्गत महामायापुर गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने इसके पास से एक देसी रिवॉल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर थाना की पुलिस ने खिरियावां मोड़ समीप से की है.

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने बताया कि मदनपुर में पांच मई की रात जेवर व्यवसायी रामप्रवेश सिंह की हत्या बेखौफ अपराधियों ने कर दी थी. पुलिस ने घटना को चुनौतीपूर्ण तरीके से लिया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी. इसी क्रम में हत्या में शामिल टीपीसी का पूर्व सदस्य व खूंखार अपराधी गोविंद कुमार योगी उर्फ स्वामी जी को खिरियावां मोड़ से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में और कई अपराधियों के नाम सामने आये हैं. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यह पूर्व में मदनपुर थाने में हत्या, लूट, डकैती मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावा गया जिले के कई थानों में इसके उपर कई आपराधिक कांड दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी में मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय है, जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.