शौच करने गयी नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर पीड़िता के परिवार को पिटा

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में देवकुंड थाना क्षेत्र के ग्राम हथियारा में शौच करने गयी एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास व छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. बालिका द्वारा शोर मचाने पर खलिहान में कार्य कर रहे उसके ही भाई ने अपनी बहन की इज्जत बचायी. ... जानकारी के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 8:51 PM

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में देवकुंड थाना क्षेत्र के ग्राम हथियारा में शौच करने गयी एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास व छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. बालिका द्वारा शोर मचाने पर खलिहान में कार्य कर रहे उसके ही भाई ने अपनी बहन की इज्जत बचायी.

जानकारी के मुताबिक ग्राम हथियारा में एक दस साल कीबालिका सोमवार की दोपहर गांव के बधार में शौच करने गयी थी. इसी बीच गांव के एक दरिंदे की नजर बालिका पर पड़ी और उसने बालिका को पकड़ लिया. इस पर बालिका ने शोर मचाना शुरू किया तो उसने बालिका का मुंह दबा दिया और कपड़ा उतारने की कोशिश करने लगा. लेकिन, बालिका ने हिम्मत नहीं हारी और वह दरिंदे से भिड़ कर अपनी इज्जत बचाने के लिये संघर्ष करती रही.

इसी बीच बालिका का भाई खलिहान से कार्य करके वापस लौट रहा था. जब उसने अपनी बहन चीख पुकार सुनी तोमौके परपहुंचा. इसके बाददरिंदा बालिका को छोड़ कर फरार हो गया. बालिका घर पहुंचनेके बाद घटना के बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी. जब बालिका की माता शिकायत लेकरयुवकके घर गयी तो आरोपित के माता पिता व अन्य परिजनों ने पीड़ित बालिका व उसके भाई व उसके मां को बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित बालिका के मां ने देवकुंड थाना पहुंच कर गांव के ईश्वर साव के 20 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार पर अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास ओर छेड़खानी का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है. देवकुंड थानाध्यक्ष सूर्य बंश कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.