औरंगाबाद : चलती ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचायी जान

केशव कुमार सिंह, औरंगाबाद... औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर एक चलती ट्रक में भीषण आग लग गयी और ट्रक बीच सड़क पर ही धू-धूकर जलने लगा. ट्रक में बैठे चालक दुर्गेश कुमार ने अपने ट्रक में आग लगा देख ट्रक को बीच सड़क पर ही छोड़कर कूद गया. चालक ने कूदकर अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 10:06 PM

केशव कुमार सिंह, औरंगाबाद

औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर एक चलती ट्रक में भीषण आग लग गयी और ट्रक बीच सड़क पर ही धू-धूकर जलने लगा. ट्रक में बैठे चालक दुर्गेश कुमार ने अपने ट्रक में आग लगा देख ट्रक को बीच सड़क पर ही छोड़कर कूद गया. चालक ने कूदकर अपनी जान बचायी.

यह पूरी घटना औरंगाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 स्थित मुफ्फसिल थाना के पास की है. जलती ट्रक को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर एक लेन पूरी तरह जाम हो गया है.

वहीं, सड़क पर ट्रक जलता रहा लेकिन मुफ्फसिल पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और नाही अग्निशामक की गाड़ी. आधा घंटा में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक ट्रक को बुझाने के लिए मौके पर कोई प्रयास नहीं किया गया. ट्रक कोलकाता से यूपी के लिए जा रहा था.