बिहार के औरंगाबाद में फिर वायरल हुआ प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो, तीन गिरफ्तार
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद मेंइन दिनों प्रेमीजोड़े की पिटाई एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चार लड़कों में से एक लड़का किसी प्रेमी जोड़े की पिटाई कर रहा है. जानकारी के बाद वीडियो वायरल मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्जहुई.इसमामलेमें एक नामजद एवं तीन अज्ञात और वीडियो वायरल […]
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद मेंइन दिनों प्रेमीजोड़े की पिटाई एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चार लड़कों में से एक लड़का किसी प्रेमी जोड़े की पिटाई कर रहा है. जानकारी के बाद वीडियो वायरल मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्जहुई.इसमामलेमें एक नामजद एवं तीन अज्ञात और वीडियो वायरल करने वाला मोबाइल धारक को आरोपित बनाया गया. जानकारी के मुताबिक इस मामलेमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दाउद खां का किला घूमने गये युवक-युवती के साथ मारपीट की घटना कायह वीडियो वायरल हुआ था.
संभावना व्यक्त की जा रही हैकि युवक-युवती दाउदखांके किले को सेफ जोन समझकर संभवत: यहां पहुंचे थे, जहां लड़कों ने उसकी पिटाई कर दी है. वीडियो में लड़की छोड़ देने की गुहार लगा रही है, मगरएक लड़का लगातारदोनों को पीट रहा है.वायरलवीडियो मामले की जानकारी होनेकेबाद पुलिस जांच में जुट गयी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
