नि:शुल्क बिजली योजना से जिले के 1.85 लाख उपभोक्ता को होगा लाभ

AURANGABAD NEWS.रविवार को शहर के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में जदयू जिला प्रभारी सह प्रदेश सचिव विंदा चंद्रवंशी ने प्रेसवार्ता की. जिसकी अध्यक्षता जिला प्रवक्ता अजिताभ सिंह उर्फ रिंकू ने की. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

By SUJIT KUMAR | July 20, 2025 4:53 PM

जदयू जिला प्रभारी सह प्रदेश सचिव विंदा चंद्रवंशी ने की प्रेसवार्ता

नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.

रविवार को शहर के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में जदयू जिला प्रभारी सह प्रदेश सचिव विंदा चंद्रवंशी ने प्रेसवार्ता की. जिसकी अध्यक्षता जिला प्रवक्ता अजिताभ सिंह उर्फ रिंकू ने की. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि सूबे के एनडीए सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है, जिससे बिहार के लोगों को लाभ होगा. केंद्र व राज्य सरकार ने जिस प्रकार से बिहार में विकास की यात्रा शुरू की है, इससे विपक्ष घबराने लगा है. एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, हर घर नल योजना, पेंशन योजना और 125 यूनिट फ्री बिजली योजना जैसे कदमों से आमजन के जीवन स्तर में काफी सुधार आने की उम्मीदें है. कहा कि मुफ्त बिजली घोषणा से औरंगाबाद जिले में भी एक लाख 85 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. अगर उपभोक्ता 130 यूनिट बिजली का उपयोग करता है तो उन्हें केवल पांच यूनिट बिजली का बिल देना होगा. केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास कार्यों का भी ज़िक्र किया, जिसमें सड़क निर्माण, पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार से साझा किया. फ्री बिजली वाली योजना एक अगस्त 2025 से लागू होगी. मगर, उपभोक्ताओं को लाभ जुलाई महीने से ही मिलेगा. साथ ही सरकार की सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की भी योजना बनी है. जदयू के प्रवक्ता अजीताभ सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार ने गरीबों को पहले राशन और अब बिजली फ्री कर दी है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी चार सौ से 1100 हो गई. गरीबों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा. सही मायने में यह गरीबों की सरकार है. इस मौके पर जदयू जिला सचिव ओमकार नाथ सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है