पटना के रविंद्र भवन में 26 दिसंबर को आयोजित होगी ‘अटल काव्यांजलि’, जुटेंगे देश के जाने-माने कवि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 26 दिसंबर को रवींद्र भवन में अटल काव्यांजलि का आयोजन किया गया है. यह जानकारी पूर्व सांसद और नीरज स्मृति न्यास के अध्यक्ष आरके सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2022 1:46 AM

पटना: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 26 दिसंबर को रवींद्र भवन में अटल काव्यांजलि का आयोजन किया गया है. यह जानकारी पूर्व सांसद और नीरज स्मृति न्यास के अध्यक्ष आरके सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

उन्होंने बताया कि अटल काव्यांजलि में देशभर के जाने-माने कई कवि आ रहे हैं. इनमें पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, डॉ बुद्धिनाथ मिश्र, डॉ विष्णु सक्सेना, सर्वेश अस्थाना, डाॅ रुचि चतुर्वेदी, मनवीर मधुर, शुभि सक्सेना, आराधना सिन्हा आदि प्रमुख हैं.

कवि गजेंद्र सोलंकी करेंगे कार्यक्रम का सांचालन

कार्यक्रम के संचालन वीर रस के प्रख्यात कवि गजेंद्र सोलंकी करेंगे.उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 24 दिसंबर को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल में एक भव्य अटल काव्यांजलि का आयोजन होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय होंगे.

कवि गोपालदास नीरज और अटल जी थी मित्र

आरके सिन्हा ने बताया कि हिंदी के प्रसिद्ध कवि गोपालदास नीरज का जन्म चार जनवरी को हुआ था और अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था. दोनों घनिष्ठ मित्र भी थे. कवि सम्मेलनों में अनेक बार मंच साझा किया करते थे. नीरज की मृत्यु अटल जी के निधन के कुछ सप्ताह पूर्व ही हुई थी, जिसके बाद मैंने नीरज स्मृति न्यास का गठन किया था. सिन्हा ने बताया कि पटना से अटल जी का विशेष लगाव रहा था. वह सामान्यत: मेरे साथ ही मेरे आवास पर ही रुका करते थे.

Next Article

Exit mobile version