आरा के संदेश में डांस देखने के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक की गयी जान, भीड़ ने आरोपित को पीटा

आरा के शादी समारोह में नाच का कार्यक्रम था. डांस देखने के दौरान वहीं शामियाने में बैठा एक युवक पिस्टल निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा, इस फायरिंग में उसके पास बैठे युवक को गोली लग गई. वहीं इस घटना के बाद गांव वालों ने आरोपित की वहीं धुनाई कर दी.

By Prabhat Khabar | June 4, 2023 12:21 AM

भोजपुर जिला के संदेश थाना क्षेत्र के चेता टोला गांव में शुक्रवार की देर रात एक शादी समारोह में नाच देखने के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में 27 वर्षीय युवक को गोली लग गयी. जिसके बाद मौके से उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम वहीं सदर अस्पताल में कराया गया.

आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में

मृत दिनेश कुमार चेता टोला गांव निवासी विंदेश्वरी यादव का पुत्र था. हर्ष फायरिंग के दौरान उसकी छाती में गोली लगी थी. इधर, फायरिंग करने के आरोपित युवक को शादी समारोह में आये लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपित चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बबलू को हिरासत में ले लिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है.

हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली

स्थानीय लोगों ने बताया कि चेता टोला गांव में विंदा यादव की बेटी आशा की बरात नारायणपुर थाना क्षेत्र के बभुई गांव से आयी हुई थी. इसी में नाच देखने के दौरान हर्ष फायरिंग में दिनेश को गोली लग गयी. मृतक के भाई रंजीत यादव ने बताया कि दिनेश शामियाने में बैठकर नाच देख रहा था. आरोपित भी बगल में बैठा हुआ था. इस दौरान पिस्टल निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा, जिससे दिनेश को गोली लग गयी.

Also Read: जहानाबाद में क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद, दो चचेरे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत

गांव का माहौल हुआ गमगीन

इस घटना के बाद शामियाने में अफरातफरी मच गयी. वहीं मृतक की मां उर्मिला देवी, पत्नी आरती देवी, पुत्री अंशिका, नेहा, निशा और पुत्र अंकित व पूरा परिवार का रो- रोकर बुरा हाल था. मृत दिनेश तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. इस घटना के परिवार के साथ ही गांव का माहौल खुशियों की जगह गमगीन हो गया है.

Next Article

Exit mobile version