एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन 30 को

भाजपा जिला कार्यालय में होगा भव्य अभिनंदन समारोह

By DEVENDRA DUBEY | November 27, 2025 6:37 PM

आरा.

बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुर जिले के सभी सात विधानसभा में एनडीए की प्रचंड जीत से एनडीए कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के द्वारा रविवार 30 नवंबर को भाजपा जिला कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायक सहित मंत्री के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने जानकारी देते हुए कहा कि 30 नवंबर दिन रविवार को 11 बजे दिन में भाजपा जिला कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री संजय सिंह टाइगर एवं भोजपुर जिला के सभी नवनिर्वाचित विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, श्रीभगवान कुशवाहा, राधाचरण साह, विशाल प्रशांत, महेश पासवान, राकेश ओझा को एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में एनडीए घटक दल भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), रालोमो और हम के जिलाध्यक्ष, सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के लिए गर्व की बात है कि सभी सात विधानसभा सीट इस बार एनडीए की झोली में जिले की जनता ने डाल कर ऐतिहासिक फैसला किया है. इसके लिए भोजपुर की जनता को हार्दिक अभार. बिहार सरकार मंत्रीमंडल में आरा विधायक संजय सिंह टाइगर को स्थान मिलना भी भोजपुर की जनता एवं एनडीए कार्यकर्ताओं के लिए फक्र की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है