Bojpur News : बिहिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय व थाना परिसर में जलजमाव

बिहिया नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक हुई लगातार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 4, 2025 10:45 PM

बिहिया. बिहिया नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक हुई लगातार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के कारण बिहिया नगर की लगभग सभी सड़क एवं रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर पानी चढ़ गया है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर व बिहिया थाना परिसर में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे कर्मियों व आम लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी. नगर स्थित इंटर कॉलेज का मैदान तालाब में तब्दील हो चुका था जिसमें बच्चे स्वीमिंग का आनंद उठा रहे थे. वहीं बारिश के कारण नगर के दर्जनों अंडरग्राउंड व भूतल पर स्थित दुकानों में पानी घुस गया जिससे दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. पीड़ित दुकानदार शनिवार की अहले सुबह से ही अपना सामान हटाने व दुकान से पानी निकालने में जुटे रहे. नगर की सभी नालियां पूरी तरह से भर चुकी थीं जिससे सड़कों पर लबालब पानी भर गया. मूसलधार बारिश के कारण बिहिया-तियर पथ पर कई बड़े पेड़ धराशायी होकर सड़क पर गिर पड़े. जानकारी के अनुसार इस पथ पर चकरही मोड़ के समीप और यादोपुर गांव के समीप विशाल पेड़ सड़क पर गिर पड़े जिससे घंटों आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई सड़कें पूरी तरह से जलमग्न रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है