गड़हनी के चैयाचक में मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार

प्रशासन की पहल पर 1366 वोटरों में मात्र 60 लोगों ने किया मतदान

By DEVENDRA DUBEY | November 6, 2025 7:16 PM

गड़हनी

.अगिआंव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गड़हनी प्रखंड के चैयाचक गांव के बूथ नंबर 59 व 60 पर रोड नहीं, तो वोट नहीं को लेकर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया. जब दो घंटों तक एक भी मतदाता बूथ पर नहीं पहुंचा, तो मतदान कर्मियों ने आरओ को इसकी जानकारी दी. तुरंत गड़हनी सीओ दीपा कुमारी दल बल के साथ गांव में पहुंच मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास की और कहा कि आप लोग अपना वोट बेकार मत करिए. अपना वोट जरूर दें. उसके बाद भी गांव से मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचे. वहीं, बूथ 59 पर 21 व बूथ संख्या 60 पर मात्र 39 वोट पोल हुआ. वहीं ग्रामीण गुड्डू कुमार, विजय पांडेय, रितेश कुमार ने बताया कि जो भी वोट पड़ा है पुलिस ने जबरन मतदाताओं को लेकर दिलवाया है. गांव के लोग पहले ही घोषणा कर चुके थे कि रोड नहीं तो वोट नहीं, फिर मतदाता वोट क्यों देगा. जब जनप्रतिनिधि व प्रशासन को आंख से दिखाई नहीं दिया की ये रोड वर्षों से खराब है, तो ग्रामीण जनप्रतिनिधि व प्रशासन को क्यों सुनेगे. साथ ही मतदान केंद्र के कुछ ही दूरी पर सैकड़ों मतदाताओं ने सरकार व जनप्रतिनिधि के खिलाफ रोषपूर्ण नारेबाजी की. जबकि दोनों बूथों पर 1366 वोटर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है