Ara News : हथियार की खरीद-बिक्री में दो नाबालिग तस्कर धराये

एसटीएफ की मदद से आरा नगर थाने की पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग तस्करों सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 17, 2025 11:14 PM

आरा. एसटीएफ की मदद से आरा नगर थाने की पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग तस्करों सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को एसपी राज ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आरा में हथियारों की बड़ी खेप की डिलीवरी होने वाली है. इसके बाद नगर थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान श्रवण कुमार ने दो नाबालिग साथियों के नाम बताये. उसकी निशानदेही पर शनिवार को दोनों को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से भी मोबाइल बरामद हुए हैं. जांच में पता चला है कि यह गिरोह मोबाइल और व्हाट्सएप के माध्यम से हथियारों की खरीद-बिक्री करता था. गिरफ्तार आरोपितों के मोबाइल में हथियारों के फोटो भी मिले हैं. पूछताछ के दौरान दो और तस्करों के नाम सामने आये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस पूरे मामले में पांच तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरोह का सरगना श्रवण कुमार बताया जा रहा है. इस कार्रवाई में एसटीएफ के साथ नगर थानाध्यक्ष देवराज राय, अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है