किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 10 जुलाई को घटी थी घटना
आरा.
शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप पीड़िता के करीबी रिश्तेदार एवं उसके दोस्त पर लगा है. घटना पिछले 10 जुलाई की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी है, जो पीड़िता का करीबी रिश्तेदार है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. इधर, टाउन थाना क्षेत्र के निवासी पीड़िता के पिता के द्वारा अपने करीबी रिश्तेदार के पुत्र एवं उसी गांव के निवासी उसके दोस्त के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता के पिता के द्वारा बताया गया है कि 10 जुलाई की सुबह उनकी पुत्री स्कूल जा रही थी. तभी रास्ते में ही आरोपित अमन कुमार एवं उसका दोस्त आदित्य कुमार उसे जबरन अपने बाइक पर बिठाकर अपने गांव स्थित खाली परे मकान में ले गये. वहां पर उसका दोस्त उन दोनों को छोड़कर भाग गया, जिसके बाद अमन कुमार द्वारा उनकी पुत्री के साथ जबरन मारपीट कर दुष्कर्म किया. उसे इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को देने पर उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी गयी. इसके बाद उसके द्वारा उसे बाइक पर बिठाकर वापस उसके मुहल्ले में छोड़ दिया गया. जब पीड़िता अपने घर पहुंची, तो उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन द्वारा अपने घर बुलाकर आरोपित के परिवार सह रिश्तेदार से पूछताछ की गयी. उसे दौरान भी आरोपित अमन कुमार द्वारा उन्हें धमकी दी गयी की अगर आप लोगों ने केस किया, तो बहुत बुरा होगा. इसके बाद पीड़िता के पिता द्वारा 23 जुलाई को टाउन थाना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सह अपने रिश्तेदार रंजीत साव के पुत्र अमन कुमार एवं उसी गांव के निवासी उसके दोस्त आदित्य कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके दोस्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
