28 आरोपितों को आरपीएफ ने विभिन्न मामलों में पकड़ा

आरपीएफ की कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप

By DEVENDRA DUBEY | July 11, 2025 8:22 PM

आरा.

निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार आरा के निर्देशन में अधिकारियों तथा आरपीएफ बल सदस्यों के द्वारा विभिन्न रेलवे अधिनियम में अभियान चला कर कुल 28 आरोपितों को रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में पकड़ा गया. इनमें से अनधिकृत रूप से रेल परिसर में खाद्य पदार्थ बेचने के जुर्म में एक, जंजीर खींचने के अपराध में एक, ट्रेनों के महिला कोच में पुरुष यात्री के बैठने के अपराध में दो तथा एसएलआर कोच में यात्रा करने के अपराध में 15 व्यक्तियों को पकड़ा गया.

वहीं, रेल परिसर में न्यूसेंस मचाने के आरोप में दो किन्नरों को व अवैध रूप से रेल परिसर में वाहन खड़ा करने के आरोप में सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे कोर्ट आरा में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पेश किया गया, जिनसे जुर्माना स्वरूप 8500/- रुपये वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है