घर लौट रहे युवक की बाइक व मोबाइल छीना, एक धराया

हसनबाजार थाना अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर अमई मोड़ के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 2, 2025 10:20 PM

पीरो.

बुधवार को हसनबाजार थाना अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर अमई मोड़ के समीप तीन की संख्या में अपराधियों ने हसनबाजार से अपने घर लौट रहे एक बाइक सवार युवक से बाइक और मोबाइल फोन छीन लिया. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो लोग बाइक लेकर फरार हो गये. पुलिस पीड़ित युवक से छीने गये मोबाइल को भी बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार हसनबाजार थाना क्षेत्र के हरनाम टोला निवासी दुर्गेश चौधरी के पुत्र करण कुमार अपनी बाइक से हसनबाजार से अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अमई मोड़ के समीप तीन की संख्या में अपराधियों ने बाइक सवार युवक को रोककर जबरन उसकी बाइक और मोबाइल फोन छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने लगे, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को दबोच लिया. जबकि दो अन्य अपराधी बाइक लेकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवक की पहचान बिक्रमगंज निवासी अमित गिरी के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है