दोस्तों के साथ वाराणसी घूमने जा रहे पटना के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

आरा और कारीसाथ स्टेशन के बीच रविवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 13, 2025 7:17 PM

आरा.

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ और आरा स्टेशन के बीच अप लाइन पर रविवार की सुबह ट्रेन से गिरकर पटना के युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिले के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा वार्ड नंबर-32 निवासी स्व.गंगा सागर का 37 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है. इधर, मृतक के भाई विक्की यादव ने बताया कि रविवार की सुबह वह अपने दोस्त विशाल व सात अन्य लोगों के साथ वाराणसी मंदिर घूमने जा रहा था. इसी बीच यह घटना घट गयी. इसके बाद जीआरपी द्वारा फोन कर परिजन को सूचना दी. सूचना पाकर परिजन आरा रेल थाना पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. मृतक के पॉकेट से पटना से दिलदारनगर तक का रेल टिकट मिला. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां मंजू देवी, पत्नी अंजली देवी व एक पुत्र पियूष, एक पुत्री साक्षी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.उसकी मां मंजू देवी,पत्नी अंजली देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है