नदी में डूबने से वृद्ध की मौत

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खीरीटांड़ गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 29, 2025 7:19 PM

उदवंतनगर.

थाना क्षेत्र के खीरीटांड़ गांव में भैंस चराने गये बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. वृद्ध के डूबने की खबर मिलते ही आसपास के लोग नदी की ओर दौड़े. युवकों के प्रयास से नदी से शव को बरामद किया गया. मृतक थाना क्षेत्र के खीरीटांड़ गांव निवासी स्व श्रीप्रसाद सिंह के पुत्र श्रीभगवान सिंह (65) हैं. थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि भैंस चराने गये बुजुर्ग खीरीटांड निवासी श्रीभगवान सिंह की मौत नदी पार करते समय तेज धार में बहने के कारण हुई. रविवार की रात हुई तेज बारिश के कारण नदी अपने रौद्र रूप में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है