सोन नदी पुल से कूद कर आत्महत्या का प्रयास करनेवाली महिला धरायी

पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा

By DEVENDRA DUBEY | July 17, 2025 7:16 PM

सहार.

स्थानीय पुलिस ने सहार सोन नदी पुल से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही महिला को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर परिजनों को सुपुर्द किया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर में थाना क्षेत्र के राजदेव नगर पेरहाप निवासी सनोज राम की पत्नी रेखा देवी पारिवारिक कलह से तंग आकर सहार सोन नदी पुल से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी, जहां स्थानीय पुलिस के द्वारा महिला को किसी तरह बचाया गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि महिला पुल से छलांग लगा रही थी. जिसे पकड़ा गया और परिजनों को बुला कर महिला को सुपुर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है