कृषि फाॅर्म के पास खेत में लगी अरहर की फसल में लगी आग

संदेश-पवना पथ पर स्थित कृषि विभाग के कृषि फाॅर्म के खेत में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 1, 2025 10:52 PM

संदेश.

संदेश-पवना पथ पर स्थित कृषि विभाग के कृषि फाॅर्म के खेत में लगी अरहर की फसल में आग लग गयी, जिससे कुछ फसल जल गयी. सूचना पर स्थानीय थाने की अग्निशमन गाड़ी पहुंची, जो काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. मंगलवार की दोपहर बाद कृषि फाॅर्म के खेतों में लगी अरहर की फसल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. आग की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार में थाना के अग्नि शमन की वाहन को त्वरित भेजकर आग पर काबू पाया गया. कृषि फाॅर्म के प्रक्षेत्र पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह ने बताया कि कृषि फाॅर्म में लगे बिजली के ट्रांसफाॅर्मर से चिंगारी निकलने से यह घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है