नवोदय विद्यालय में छात्रावास का ताला तोड़कर छात्राओं के सामान की चोरी
पूजा के दौरान विद्यालय बंद रहने पर हुई है घटना
बिहिया.
बिहिया नगर स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास के खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने छात्राओं के सामान की चोरी कर ली. उक्त घटना पूजा अवकाश के दौरान घटित होना बताया जाता है. जानकारी के अनुसार नवोदय विद्यालय में दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर 30 सितंबर को विद्यालय एक माह के लिए बंद हो जाता है. इस बंदी के दौरान विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं अपने घरों को चले जाते हैं.बताया जाता है कि 30 अक्टूबर के बाद छात्राएं विद्यालय स्थित अपने हॉस्टल में पहुंचीं, तो पाया कि चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने विद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल स्थित अरावली सीनियर हाउस में रहने वाली कक्षा 9 से 12 की छात्राओं के हॉस्टल में खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे तथा वहां रखे लगभग 10 से भी अधिक छात्राओं के बक्से का ताला तोड़कर थरमस, जुता, पैसा समेत अन्य जो भी सामान हाथ लगा उसकी चोरी कर ली. छात्राएं जब हॉस्टल में पहुंचीं, तो पाया कि बक्से का ताला तोड़ दिया गया है और उसमें रखे सामान चुरा लिया गया है एवं पूरे कमरे में सामान को तितर-बितर कर दिया गया है. हालांकि मामले को लेकर विद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस को अब तक कोई भी सूचना नहीं दी गयी है. बताया जाता है कि नवोदय विद्यालय में ऐसी घटना हमेशा घटती रहती है फिर भी विद्यालय प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता है. विद्यालय जब भी गर्मी की छुट्टी या पूजा की छुट्टी में बंद होता है और खुलने पर चोरी का पता चलता है. जानकारी के अनुसार विद्यालय में दिन और रात के लिए अलग-अलग प्रहरी नियुक्त हैं फिर भी चोरी की घटनाएं विद्यालय की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
