मोटरसाइकिल रैली में एक व्यक्ति जख्मी, इलाज के दौरान मौत
सहार थाना क्षेत्र के नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर हातिमगंज के समीप हुई घटना
सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर हातिमगंज के समीप मोटरसाइकिल रैली में अनियंत्रित होकर खुली जीप से एक व्यक्ति गिर कर जख्मी हो गया. जहां इलाज के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम में भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के पक्ष में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी थी, जहां मोटरसाइकिल रैली में शामिल पेउर निवासी स्व खुर्शीद अहमद के 50 वर्षीय पुत्र शमी अहमद अनियंत्रित होकर जीप से नीचे गिर गये, जिसके कारण जख्मी हो गये. उपस्थित भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, प्रमुख प्रिय रंजन कुमार, गोविंद प्रसाद, विमल मौआर सहित अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, विधायक विशाल प्रशांत ने परिजनों से फोन पर बात कर आश्वासन दिया तथा हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कहीं. बता दें कि मृतक के तीन पुत्र मोहम्मद सकलैन, मोहम्मद अतहर, मोहम्मद शहंशाह तीन पुत्री फराह प्रवीण, फिरदौश प्रवीण, फारिया प्रवीण तथा पत्नी गज़ाला प्रवीण की रो- रो कर बुरी हाल हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
