कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग लाखों की संपत्ति जल कर राख

शहर के धर्मन चौक के समीप हादी मार्केट में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | March 23, 2025 10:15 PM

आरा.

टाउन थाना क्षेत्र के धर्मन चौक के समीप हादी मार्केट में स्थित एक लेडीज कपड़े की दुकान में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गयी और देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे दुकान में रखी लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गये. घटना को लेकर इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. सूचना पाकर स्थानीय लोग एवं दुकानदार वहां पहुंचे. उनके द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं फायर ब्रिगेड के टीम को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर, टाउन थाना क्षेत्र के दूध कटोरा मोहल्ला निवासी कपड़ा दुकानदार मो. पप्पू ने बताया कि शनिवार की रात वे लोग दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. देर रात उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गयी है. सूचना पाकर वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां पहुंचे. तभी आसपास के लोग भी सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हो गये थे. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और आग को बुझायी. वही दूसरी तरफ उक्त दुकानदार मो पप्पू ने करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान होने की बात कही है. हालांकि दुकान में आग कैसे लगी. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है