सड़क हादसे में झाड़-फूंक करा लौट रहे दंपती समेत तीन जख्मी
शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम हुई घटना
आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम दरगाह से झाड़-फूंक करा वापस लौट रहे बाइक सवार दंपती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खजुआता गांव निवासी मंगलेश कुमार, उसकी पत्नी इंदू देवी एवं उसके गांव के योगेंद्र साह शामिल हैं. इधर इंदु देवी ने बताया कि उनके पति मंगलेश कुमार पर किसी के द्वारा जादू-टोना कर दिया गया है. इसके कारण वह कभी-कभी अजीबोगरीब हरकत करते हैं. उसी कारण वह गांव के योगेंद्र साह के साथ अपने पति मंगलेश कुमार को लेकर बाइक से उनका झाड़-फूंक कराने के लिए बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव स्थित दरगाह पर गयी थी. वहां से झाड़-फूंक कराने के बाद जब वह तीनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे. उसी बीच शाहपुर गांव के समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
