कपड़ा डालने के दौरान छत से गिरकर युवती घायल

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एडौरा गांव में सोमवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | August 11, 2025 6:54 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एडौरा गांव में सोमवार की सुबह छत से गिरकर एक युवती घायल हो गयी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायल युवती उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एडौरा गांव निवासी अजय सिंह की 18 वर्षीया पुत्री गीता कुमारी है. इधर, युवती के परिजन ने बताया कि सोमवार की सुबह छत पर कपड़ा डालने के लिए गयी थी. रेलिंग नहीं होने से वह कपड़ा डालने के दौरान असंतुलित होकर छत से गिर पड़ी और घायल हो गयी. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा. परिजन जख्मी युवती को इलाज के लिए तुरंत लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत स्थिर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है