महुआ शराब बनाने को रखा गया 200 लीटर पास नष्ट

गीधा थाना क्षेत्र के गीधा मुसहरटोली में पुलिस ने की कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | August 10, 2025 7:19 PM

कोईलवर.

गीधा थाना क्षेत्र के गीधा मुसहरटोली में गीधा पुलिस ने शराब के निर्माण और बिक्री पर चोट करते हुए छापेमारी कर दो सौ लीटर से अधिक महुआ पास को जब्त कर नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में की गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गीधा मुसहरटोली में महुआ शराब के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध यह कार्रवाई की गयी है. सूचना मिली थी कि यहां बड़े पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है. इसी आलोक में शनिवार की रात छापेमारी की गयी. इस दौरान जमीन में गाड़कर प्लास्टिक के डब्बे में महुआ पास छिपाकर रखा गया था. छापेमारी के दौरान उसे वहीं नष्ट कर दिया गया. थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है