शराब पीकर मारपीट करने का आरोपित गिरफ्तार

अनाइठ कुर्मी टोला मुहल्ले से शनिवार की देर रात पकड़ा गया आरोपित

By DEVENDRA DUBEY | August 10, 2025 6:20 PM

आरा

. नवादा थाना पुलिस द्वारा शराब पीकर मारपीट करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के अनाइठ कुर्मी टोला मुहल्ले से शनिवार की देर रात की. गिरफ्तार आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ कुर्मी टोला निवासी समीर कुमार पटेल उर्फ सोनू है.

बताया जाता है कि समीर कुमार पटेल उर्फ सोनू शनिवार की देर रात शराब पीकर अनाइठ मुहल्ला निवासी विशाल कुमार गुप्ता के दरवाजे पर हल्ला व गाली-गलौज कर रहा था. इसके बाद विशाल कुमार गुप्ता द्वारा नवादा थाना में शराब पीकर हल्ला व गाली-गलौज करने के संबंध में उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है