सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जख्मी

आरा-सहार मुख्य मार्ग पर एकवारी गांव के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | August 10, 2025 6:05 PM

सहार.

स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-सहार मुख्य मार्ग पर एकवारी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां जख्मी युवक का इलाज चल रहा है. जख्मी युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के मडनपुर निवासी जगनारायण तिवारी के तीस वर्षीय पुत्र बृजमोहन तिवारी बाइक से मडनपुर से जहानाबाद रविवार को दोपहर में जा रहे थे. इसी दौरान एकवारी के समीप अनियंत्रित होकर जख्मी हो गये. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस के द्वारा जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया, जहां जख्मी युवक का इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है