सांप के डसने से महिला की हालत बिगड़ी

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चकिया गांव में रविवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 27, 2025 6:44 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चकिया गांव में रविवार की सुबह विषैले सांप के डसने से एक महिला की हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी निरंजन कुमार की 25 वर्षीया पत्नी कंचन देवी है. इधर, उक्त महिला के परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह वह जलावन के लिए कमरे से गोइठा निकल रही थी. उसी दौरान विषैले सांप ने उसे डस लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है