सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी

शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की दोपहर घटी घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 25, 2025 6:47 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार, नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड निवासी बिंदु राम एवं अजय राम शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनो बाइक से किसी काम से प्राइवेट बस स्टैंड की तरफ आ रहे थे. उसी दौरान प्राइवेट बस स्टैंड के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे तीनों जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है